भारत के पहले सबसे बड़े ऑनलाइन थियेटर वर्कशॉप में 500 विद्यार्थियों ने सीखे अभिनय के गुर

‘अभिनय का जादू’ कार्यशाला का समापन आज
सिंगरौली/सीधी। भारत का सबसे बड़े ऑनलाइन 4 दिनी थियेटर वर्कशॉप का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। आर्ट ऑन क्लिक द्वारा आयोजित 4 दिवसीय ऑनलाइन थियेटर वर्कशॉप की शुरूआत अनघा देशपाण्डे ने प्रशिक्षक पद्मश्री- वामन केंद्रे का स्वागत किया। वर्कशॉप में 500 प्रशिक्षु कलाकारों ने शामिल होकर इसे भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन थियेटर वर्कशॉप बना दिया है। वर्कशॉप में न सिर्फ़ भारतीय बल्कि विदेशी प्रशिक्षु कलाकार भी शामिल रहे।
कार्यशाला का उदघाटन
अभिनय प्रशिक्षण को समर्पित इस वर्कशॉप के पहले दिन शाम 7 बजे पद्मश्री प्रो.वामन केंद्रे भूतपूर्व निदेशक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने सभी प्रतिभागियों को अभिनय का प्राथमिक पाठ पढ़ाया। उन्होंने अभिनय विषय पर विस्तार से बातचीत करने के बाद नाटक की विभिन्न शैलियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने एक अभिनेता के लिए चरित्र निर्माण के समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं अपनाई जानेवाले तरीकों के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया।
अभिनय की बारीकी बताते हुए केंद्रे ने बताया कि अभिनेता जन्म देता है। यह वर्कशॉप आज 27 जून सम्पन्न हो जाएगी। गत गुरुवार से यह कार्यशाला प्रतिदिन सायं 7 बजे शुरू होकर 9 बजे तक 2 घण्टे तक चली।
वर्कशॉप के अंत में नीरज कुंदेर ने वामन केंद्रे का आभार व्यक्त किया। सहयोगी साथी रोशनी प्रसाद मिश्र, रजनीश जायसवाल, प्रजीत साकेत, स्वप्निल, ऋत्विक केंद्रे, नूपुर मेहता व आर्ट ऑन क्लिक के निदेशक शिवा कुन्देर ने सहयोगी समिति को शुभकामनाएं देते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करते रहने की अपील की है।