आतंकवाद का हितैषी है दिल्ली से आया ‘आप’ का नमूनाः योगी – CMG TIMES

गिर सोमनाथ/भावनगर/अमरेली । पीएम मोदी के गृह राज्य में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की धुआंधार रैली हो रही है। शनिवार को चौथे दिन भी उन्होंने तीन जनसभाएं कीं। रैली का आगाज उन्होंने भगवान सोमनाथ के मंदिर में दर्शन व पूजन-अर्चन से किया। इसके बाद तीनों विधानसभा (सोमनाथ, गरियाधार और सावरकुंडला) में जनसभा की। …
The post आतंकवाद का हितैषी है दिल्ली से आया ‘आप’ का नमूनाः योगी appeared first on CMG TIMES.