इसरो की एक और सफल उड़ान, पीएसएलवी-सी 52 सफलतापूर्वक लॉन्च – CMG TIMES

भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी52) के जरिये चौथे पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (ईओएस-04) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।पीएसएलवी-सी52 ने 25 घंटे की उलटी गिनती के बाद श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्चपैड से सुबह 5.59 बजे अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी। यह 2022 का पहला …
The post इसरो की एक और सफल उड़ान, पीएसएलवी-सी 52 सफलतापूर्वक लॉन्च appeared first on CMG TIMES.