तालाब में उतराया मिला युवक का शव
घटना संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

सिंगरौली (मध्य प्रदेश)।
पुलिस कोतवाली वैढ़न क्षेत्र के एक तालाब में स्थानीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घटना की खबर जंगल की आग की भांति फैली और देखते ही देखते वहाँ लोगों का जमावड़ा लग गया।
सूत्रों के अनुसार आस पास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि तालाब में जिस युवक का शव देखा गया है वह तालाब रोड का ही निवासी है। स्थानीय लोगों ने उसकी शिनाख्त अरुण कुमार उर्फ (कइल) पिता विपत राम गोस्वामी के रूप में की है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है।