फॉलोअप : छठ घाट से गुमीं दोनों नाबालिग बहनें उत्तर प्रदेश में मिलीं
मोरवा पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

♥singraulitimes.com♥
मध्य प्रदेश, सिंगरौली।
बीते सोमवार को प्रात:काल, सिंगरौली रेलवे स्टेशन के समीप श्री शिव-सूर्य मंदिर छठ घाट से गुम हुई दो नाबालिग सगी बहनों को मोरवा पुलिस ने बुधवार को ढूंढ निकाला और उन बच्चियों को परिजनों को सौंप दिया है। दोनों बहनें उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के अनपरा थाना क्षेत्र से बरामद की गई हैं।
पुलिस के अनुसार सोमवार को छठ पूजा को देखने पिड़रताली ग्राम निवासी काजल, 13 वर्ष एवं उसकी छोटी बहन करिश्मा पनिका, 12 वर्ष अपने पिता राम बिचारे पनिका के साथ घाट पर गई थीं, जहां वे अपने परिजनों से बिछड़ गईं।
उनके पिता ने छठ पूजा समिति के पीए सिस्टम से उनके गुमने से संबंधित उद्घोषणा करवा दिया था। इससे दोनों बच्चियां डर गईं कि उनके पिता अब क्रोधित हो गये हैं तथा उनकी पिटाई की जाएगी। पिता द्वारा पिटाई के भय से सहमी बच्चियां पास के जंगल में छुप गईं। वहां से वे पैदल सिंगरौली आईं और बस से सोनभद्र, उत्तर प्रदेश के अनपरा थाना क्षेत्र के बांसी में अपने सहेली के घर चली गईं।
काफी देर तक भी जब उनका कोई पता नहीं चला तब किसी अप्रिय घटना से भयभीत परिजन मोरवा थाने पहुंचे और मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह को घटना की जानकारी दी। दो मासूम बच्चियों के गुम होने के मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल मोरवा निरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह को अवगत कराया। जिसके बाद उनके निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राजीव पाठक के सतत निगरानी में गुम इंसान एवं धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर नाबालिग बच्चियों की खोजबीन में लग गए।
पुलिस ने हर संभावित स्थानों के साथ ही गोताखोरों की मदद से पानी में भी तलाश करने लगी। इसी बीच उनके घर पर जाकर बच्चियों के स्कूल के पुस्तक भी खंगाली गई और आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई। बच्चियों के पुस्तक में उनके सहेलियों के नंबर मिले, जिनसे बात करने पर पता चला कि वह अभी बांसी से निकली है। पुलिस ने बिना देर किए टीम रवाना की और दोनों बच्चियों को औड़ी मोड़ से सही सलामत बरामद कर लिया। जिन्हें आज दोपहर बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।