सिंगरौली- मध्य प्रदेश में गुरहर के पहाड़ी क्षेत्र में मिली सोने की खदान
GSI ने की पुष्टी, खदान नीलामी की तैयारी भी शुरू

♥singraulitimes.com♥
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक में उ.प्र. के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित बुरहर पहाड़ पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध सोने की खदान मिली है। GSI द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, उक्त क्षेत्र के प्रति टन पत्थर से 1.03 ग्राम शुद्ध सोना निकाला जाएगा। ये खदान कुल 149.30 हेक्टेयर में फैली है। पथरीली भूमि वाले इस क्षेत्र में पिछले दो साल से भूगर्भ वैज्ञानिकों द्वारा स्वर्ण अयस्क की खोज की जा रही थी।
सोने की इस खदान के अलावा प्रदेश में मुख्य खनिज की 12 अन्य खदानों को भी नीलाम किया जाएगा। इनमें सतना जिले के पहरी, भटिया और रेवरा की चूना पत्थर खदान और रीवा जिले की चोरगड़ी पुरैना चूना पत्थर खदान की भी नीलामी की जाएगी।
सोने की खदान चितरंगी तहसील अंतर्गत ग्राम चकरिया, सिल्फोरी व सिधारी में खोजी गई है।