एनसीएल के उत्पादन में 16 व प्रेषण में 12.6 प्रतिशत की भारी वार्षिक वृद्धि

शानदार 28.84% की वृद्धि दर से किया अधिभार हटाव

Coal mine of Northern Coalfields Ltd in Singrauli, India.

singraulitimes.com

मध्य प्रदेश, सिंगरौली

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के अक्टूबर माह तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 74.71 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर लिया है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के सापेक्ष लगभग 16.22 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल से अक्तूबर तक की अवधि में एनसीएल ने 64.28 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था।

अपने कोयला ग्राहकों को भरपूर आपूर्ति करते हुए एनसीएल ने 2022-23 के अक्टूबर माह तक रिकॉर्ड कोयला प्रेषण भी किया है। कंपनी ने बिजली घरों सहित सभी ग्राहकों को 2022-23 के अक्तूबर माह तक 77.62 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि मे किए गए प्रेषण से 12.61 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में एनसीएल ने 68.93 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया था।

एनसीएल अपने कोयले का अधिकांश हिस्सा बिजली घरों को देता है। चालू वित्त वर्ष में एनसीएल ने अक्तूबर तक 70.52 मिलियन टन कोयला बिजली घरों को प्रेषित किया है।

अधिभार हटाव भी रहा ऐतिहासिक

एनसीएल ने गत 31 अक्टूबर को 13.93 लाख क्यूबिक मीटर अधिभार हटाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो कंपनी की स्थापना से लेकर अभी तक एक दिन में अधिकतम है।

कंपनी ने वर्तमान वर्ष 2022-23 में अप्रैल से अक्तूबर माह तक लगभग 245.48 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 28.84% अधिक है। यह उपलब्धि आने वाले समय में कोयला उत्पादन के लक्ष्य प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ज्ञात हो कि जारी वित्त वर्ष 2022-23 में एनसीएल को 122 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण का लक्ष्य दिया गया है।

Rohit Gupta

A journalist, writer, thinker, poet and social worker.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button