SECL में कोयला मंत्री ने हाईवॉल तथा ओपन कास्ट माइनिंग पर आधारित मॉडल का किया अवलोकन
वर्किंग मॉडल को भरपूर सराहा

♥singraulitimes.com♥
नई दिल्ली/कोलकाता/बिलासपुर, 17 अक्टूबर।
प्रदर्शनी के स्टॉल क्रमांक 16 में प्रदर्शित एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना पर आधारित सस्टेनेबल डेवलपमेंट एवं फ़र्स्ट माइल कनेक्टिविटी पर बने वर्किंग मॉडल का अवलोकन करते हुए कोयला मंत्री ने इसकी सराहना की।
इस अवसर पर कोयला सचिव डॉ अनिल कुमार जैन, कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल सहित मंत्रालय व कोल इंडिया के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति रही।