SECL में कोयला मंत्री ने हाईवॉल तथा ओपन कास्ट माइनिंग पर आधारित मॉडल का किया अवलोकन

वर्किंग मॉडल को भरपूर सराहा

singraulitimes.com

नई दिल्ली/कोलकाता/बिलासपुर, 17 अक्टूबर। कोयला मंत्रालय के तत्वावधान में नई दिल्ली में आयोजित प्रथम नेशनल कोल कॉन्क्लेव तथा प्रदर्शनी का अवलोकन करने कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी सोमवार को एसईसीएल के स्टॉल पर पहुंचे। कोयला मंत्री का स्वागत SECL के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने किया। श्री जोशी ने वहाँ प्रदर्शित हाईवॉल माइनिंग तथा ओपनकास्ट माइनिंग पर प्रदर्शित मॉडल का अवलोकन किया तथा तकनीकि व सुरक्षा के पहलुओं के बारे में जानकारी ली।

प्रदर्शनी के स्टॉल क्रमांक 16 में प्रदर्शित एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना पर आधारित सस्टेनेबल डेवलपमेंट एवं फ़र्स्ट माइल कनेक्टिविटी पर बने वर्किंग मॉडल का अवलोकन करते हुए कोयला मंत्री ने इसकी सराहना की।

इस अवसर पर कोयला सचिव डॉ अनिल कुमार जैन, कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल सहित मंत्रालय व कोल इंडिया के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Rohit Gupta

A journalist, writer, thinker, poet and social worker.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button