मोरवा पुलिस ने की अभिनव पहल
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दुर्गा पंडालों में आयोजित हुईं प्रतियोगिताएं

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। बस स्टैंड के समीप स्थित शिव-शक्ति मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजनोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़ को व्यवस्थित करने के अलावा मोरवा पुलिस सामुदायिक पुलिसिंग भी कर रही है और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बच्चों और युवाओं के लिए स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों से संबंधित प्रतियोगिता का अभिनव आयोजन भी कर रही है।
मोरवा पुलिस ने किया कुछ खास
मोरवा पुलिस ने मंदिर प्रांगण में आए लोगों से सीधे संवाद करने के साथ ही प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत करने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया। देश की आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत मोरवा पुलिस द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आजादी के महानायकों की दी जानकारी
इस दौरान सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, एसडीओपी राजीव पाठक एवं मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने स्कूली बच्चों सहित उपस्थित श्रद्धालुओं को देश की आजादी के महानायकों के विषय में जानकारी दी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों में पहला स्थान सरस्वती शिशु मंदिर के 7वीं कक्षा के छात्र शुभम मिश्रा को मिला। वहीं दूसरे स्थान पर वसुधा मिश्रा और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से गौरव झा, आशीष गुप्ता व अमित द्विवेदी रहे।