सरस्वती शिशु मंदिर विन्ध्यनगर ने की अभिनव पहल
त्रैमासिक परीक्षाफल को समारोह पूवर्क किया घोषित

सिंगरौली (मध्य प्रदेश)।
सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 को सरस्वती शिशु मंदिर विन्ध्यनगर द्वारा अभिनव पहल की गई। विद्यालय प्रबंधन समिति के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे के निर्देशन में जारी शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिये आयोजित त्रैमासिक परीक्षाओं का परीक्षाफल भी समारोहपूर्वक घोषित किया।
इस कायर्क्रम के मुख्य अतिथि प्रबन्ध कारिणी समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, व्याख्याता अयोध्या प्रसाद पाण्डेय, अखिलेश्वर द्विवेदी, वरिष्ठ आचार्य गुरु प्रसाद शुक्ला, परीक्षा प्रभारी प्रभाशंकर गुप्ता एवं समस्त आचार्य परिवार की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष श्री सिंह ने कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को बैज लगाकर एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा आगामी परीक्षा में अच्छे परिणाम हेतु शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन के द्वारा भैया-बहनों परीक्षा परिणाम की महत्त्ता एवं गुणवत्ता के बारे में बताया गया। उन्होंने परीक्षा में सफलता की बारीकियां भी बताईं।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने स्थान प्राप्त भैया-बहनों को शुभकामनाएं दीं एवं सभी भैया/बहनों को परीक्षा में अधिकतम अंक लाने के लिए उत्साहित किया। कायर्क्रम का संचालन हवलदार सिंह के द्वारा किया गया। अंत में परीक्षा प्रभारी ने मंचासीन अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। बताया गया कि यह आयोजन भैया-बहनों में अर्ध वार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाओं के निमित्त परस्पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से किया गया।