सत्ता के नशे में हैं केजरीवाल : अन्ना हजारे – CMG TIMES

मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार को कभी उनके सहयोगी रहे और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक तीखा पत्र लिखकर उन्हें शहर की आबकारी नीति विवाद पर ‘सत्ता के नशे में’ नहीं रहने की चेतावनी दी है।श्री हजारे ने अपने पत्र में कहा कि शराब की तरह सत्ता भी नशा …
The post सत्ता के नशे में हैं केजरीवाल : अन्ना हजारे appeared first on CMG TIMES.