32वें चार्टर नाईट एवं अधिष्ठापन समारोह में लायंस व लियो क्लब मोरवा की नई टीम गठित

गोपाल जी श्रीवास्तव बने लायंस क्लब मोरवा के अध्यक्ष, शुभम तिवारी को मिला लिओ क्लब मोरवा के अध्यक्ष का जिम्मा

सिंगरौली (मध्य प्रदेश)।
बीते दिन लायंस सेवा भवन, मोरवा में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब, डिस्ट्रिक्ट 321-ई, के मण्डलाध्यक्ष एमजेएफ लायन सीए सौरभकांत जी, इंस्टालेशन ऑफिसर पीएमजेएफ लायन मकुन्द लाल टंडन, इंडक्शन ऑफिसर एमजेएफ लायन निधि कुमार, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन आशेष श्रीवास्तव, उप -मण्डलाध्यक्ष लायन संजीव कोहली, रीजन चेयरपर्सन लायन समीर आनंद, जोन चेयर पर्सन – लायन ऋषभ अग्रवाल, कैबिनेट एडिशनल ट्रेज़रर लायन केबी मिश्रा, कैबिनेट आईटी चेयरपर्सन लायन एसपी सिंह, कैबिनेट सदस्य लायन सज्जन अग्रवाल व अन्य क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति मे लायंस क्लब ऑफ़ मोरवा की नई टीम का अधिष्ठापन करवाया गया। नवगठित टीम में लायन गोपाल जी श्रीवास्तव – अध्यक्ष, लायन जगत नारायण श्रीवास्तव – सचिव व लायन देवकांत सिंह को कोषाध्यक्ष पद हेतु लायंस सदस्यों द्वारा चयनित किया गया।

मोरवा क्लब के न‌ई टीम

अधिष्ठापन अधिकारी के रूप मे वाराणसी से पधारे पीएमजेएफ लायन मकुन्द लाल टंडन ने उक्त पदाधिकारियों के साथ साथ क्लब के नवगठित टीम के सभी अन्य पदाधिकारियों का भी अधिष्ठापन कराया व समाज सेवा हेतु लायंस क्लब इंटरनेशनल के निर्देशों का पालन करने की शपथ दिलायी। नव गठित टीम में लायन अनूप श्रीवास्तव – क्लब एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर, लायन बिनय कुमार सिंह – प्रशासनिक अधिकारी, लायन रजनीश चोपड़ा – उपाध्यक्ष प्रथम, लायन बिप्लब मित्रा – उपाध्यक्ष द्वितीय, लायन मनोज श्रीवास्तव – उपाध्यक्ष तृतीय, लायन अनुपमा श्रीवास्तव – संयुक्त सचिव, लायन राजेंद्र कुमार चाँद – संयुक्त कोषाध्यक्ष, लायन संजीव कोहली – क्लब मेम्बरशिप चेयरपर्सन, लायन मनोज कुलश्रेष्ठ – क्लब सर्विस चेयरपर्सन, लायन पूनम मिश्रा – क्लब सर्विस एक्टिविटीज कोऑर्डिनेटर एवं पी.आर.ओ, लायन संजय प्रताप सिंह – लायंस इमेज बिल्डिंग व परमानेंट प्रोजेक्ट चेयरपर्सन, लायन प्रयाग बैस – टेल ट्विस्टर, लायन सुभाष चंद्र मिश्रा – टेमर, क्लब निदेशक मण्डल मे लायन वीरेंद्र गोयल, लायन ललित श्रीवास्तव, लायन आर आर झा, लायन प्रमोद कुमार अग्रवाल, लायन कृष्ण कुमार जायसवाल, लायन संदीप शर्मा, लायन अमरनाथ सोनी, लायन आशुतोष मिश्रा व लायन ए. के. पाण्डेय जी को शामिल किया गया हैं। लायन मनोज प्रताप सिंह – ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन, लायन राखी मित्रा – क्लब हंगर प्रोग्राम व लायंस कल्चरल प्रोग्राम चेयरपर्सन, लायन राज्यलक्ष्मी सिंह – क्लब एनवायरनमेंट प्रोग्राम चेयर पर्सन, लायन अमृता सिंह – क्लब विज़न प्रोग्राम अवेयरनेस, एजुकेशन एवं एडवोकेसी चेयरपर्सन, लायन मीता गोयल – चाइल्ड कैंसर प्रोग्राम चेयरपर्सन, लायन रंजीत पाल – सर्विस इन स्लम एरिया चेयरपर्सन, लायन संध्या सिंह – एजुकेशन व लिटरेसी प्रोग्राम चेयरपर्सन, लायन मीनल चोपड़ा – नेकी की दीवार प्रोग्राम चेयरपर्सन, लायन रविशंकर सिंह – पूअर गर्ल्स मैरिज प्रोग्राम चेयरपर्सन, लायन नीतू सिंह -पूअर गर्ल्स मैरिज प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, लायन रंजीत झा – क्लब डायबिटिक प्रोग्राम चेयरपर्सन, लायन डॉ पंकज सिंह – हेल्थ एक्टिविटीज, फ्री ओपीडी एन्ड अवेयरनेस प्रोग्राम चेयरपर्सन, लायन प्रिया सिंह – वीमेन एंपावरमेंट प्रोग्राम चेयरपर्सन, लायन नीता सिन्हा – ऑई डोनेशन एंड अवेयरनेस प्रोग्राम चेयरपर्सन, लायन मोनू बंसल – एडवाइजर मेंबर सटिस्फैक्शन, लायन भारत गाँधी – हैंडीकैप रहाबिलिटेशन प्रोग्राम चेयरपर्सन को शपथ दिलाया गया।

क्लब के नये सदस्य

उक्त अवसर पर क्लब के चार्टर सदस्यों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर मण्डलध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। इस 32वें अधिष्ठापन समारोह के अवसर पर नये सदस्यों मे धर्मेंद्र दवे, कल्पना दवे, मुकेश दीक्षित, अजय कुमार जायसवाल, स्वाति जायसवाल, नारायण दास साहू, बृहस्पति देवी, राजेंद्र जायसवाल, रागिनी जायसवाल, डॉ राहुल सिंह, गणेश सिंह विशाल, रविकांत गौतम व अंजीता गौतम कुल 13 नये सदस्यों को भी क्लब की सदस्यता दिलाई गई। एमजेएफ लायन निधि कुमार जी ने उक्त नये सदस्यों को दीक्षा प्रदान करते हुए अपने नाम के आगे लायन लगाने की अधिकारिक घोषणा की एवं अंगवस्त्र व क्लब पिन प्रदान कर सम्मानित किया।

लियो क्लब का हुआ इंस्टॉलेशन

लिओ क्लब ऑफ़ मोरवा के सदस्यों का भी इस अवसर पर इंस्टालेशन कराया गया। लिओ क्लब ऑफ़ मोरवा में लिओ शुभम तिवारी – अध्यक्ष, लिओ आदित्य सिन्हा – सचिव, लिओ अभिषेक कुमार- कोषाध्यक्ष, लिओ मनीष अग्रहरि – संयुक्त सचिव, लिओ रोहित सिंह बघेल – संयुक्त कोषाध्यक्ष, लिओ नितिन सिंह – उपाध्यक्ष पद हेतु चयनित किये गए व लिओ क्लब की नयी टीम का भी गठन किया गया।
मण्डलध्यक्ष लायन सीए सौरभकांत, इंस्टालिंग ऑफिसर लायन मकुन्दलाल टंडन, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन आशेष श्रीवास्तव की उपस्थिति मे लायंस क्लब ऑफ़ मोरवा द्वारा तीन परमानेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी कराया गया। सिंगरौली बाजार मे यूनियन बैंक रोड पर, तिवारी सदन में लिओ शुभम तिवारी की देख रेख मे फ्री ओपीडी व हेल्थ चेकअप सेंटर का उद्घाटन किया गया। यहाँ प्रत्येक रविवार को योग्य चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी। क्लब के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व अध्यक्ष लायन अनूप श्रीवास्तव की देखरेख में क्लब का द्वितीय परमानेंट प्रोजेक्ट राधिकाराज संगीत व नाट्य अकादमी का भी उद्घाटन मण्डलाध्यक्ष के हाथों करवाया गया। उक्त अकादमी में योग्य व अनुभवी संगीत शिक्षकों व विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इससे क्षेत्र के अनेकों छात्र छात्राएं लाभान्वित हो सकेंगे।

मण्डलध्यक्ष द्वारा मोरवा क्लब द्वारा संचालित तीसरा परमानेंट प्रोजेक्ट, लायंस सेवा भवन में टेलॅरिंग एवं कटिंग सेंटर का भी उद्घाटन किया गया। जिसमे इच्छुक प्रशिक्षु निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। मण्डलध्यक्ष ने अधिष्ठापन समारोह में अपने उद्बोधन में उक्त संचालित परमानेंट प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए लायंस व लिओ क्लब के नव गठित पदाधिकारियों व नये सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत मे चार्टर मेंबर लायन संदीप शर्मा ने आये हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन लायन जेएन श्रीवास्तव ने बड़े ही मनोरंजक तरीके से किया।

इनकी रही विशेष उपस्थिति

उक्त अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजन – एक्सेल के सभी क्लब बैढ़न सिटी, विद्युत् विहार, अमलोरी, रेणुसागर व रेनूकोट के लायंस क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, अन्य सम्मानित सदस्य व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Rohit Gupta

A journalist, writer, thinker, poet and social worker.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button