उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 48वें कोल इंडिया स्थापना दिवस पर एनसीएल को मिले ढेरों पुरस्कार

खुली खदानों में विभागीय क्षमता के सर्वाधिक उपयोग में कंपनी रही नंबर 1

♥singraulitimes.com♥

मंगलवार को कोलकाता में आयोजित कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के 48वें स्थापना दिवस समारोह में कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, सचिव, कोयला मंत्रालय अमृत लाल मीणा, चेयरमैन कोल इंडिया प्रमोद अग्रवाल, अपर सचिव, कोयला मंत्रालय एम नागराजू, कोल इंडिया निदेशक मण्डल, सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी, पूर्व चेयरमैन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थित में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) को खुली खदानों में उच्चतम विभागीय क्षमता के सर्वाधिक उपयोग श्रेणी में प्रथम कॉर्पोरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एनसीएल की ओर से सीएमडी भोला सिंह एवं उपस्थित महाप्रबंधकगणों ने कोलकाता में पुरस्कार ग्रहण किए।

इनका हुआ व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मान

इसके साथ ही चार अलग अगल श्रेणियों में वर्ष के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक के लिए बिपिन कुमार तथा सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष के लिए सुनील कुमार रॉय, महाप्रबंधक (विपणन एवं बिक्री) को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही एन. कुमार नवाचार पुरस्कार के लिए शशि रंजन, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन), खड़िया, प्रमोद कुमार सिंह, प्रबंधक (उत्खनन), खड़िया, आशुतोष पांडा, ईपी इलेक्ट्रीशियन, खड़िया, विवेक पांडे, इलेक्ट्रीशियन, खड़िया को पुरस्कृत किया गया। अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनिल कुमार एस, मुख्य प्रबंधक (सीपी), बीना, शिवकुमार गुप्ता, प्रबंधक (वि एवं यांत्रिक) बीना, रवि किरण, उप. प्रबंधक (वि एवं यांत्रिक) बीना को सम्मानित किया गया।

एनसीएल के सीएमडी श्री सिंह, निदेशक मंडल एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी ने कंपनी एवं कर्मियों को मिले इन पुरस्कारों के लिए उन्हें बधाई दी है।

Rohit Gupta

A journalist, writer, thinker, poet and social worker.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button