अवैध मादक पदार्थ के साथ एक, 22 आबकारी एक्ट में निरुद्ध

माड़ा पुलिस ने नशे के विरुद्ध की ऋंखलाबद्ध कार्यवाही

सिंगरौली (मध्य प्रदेश)।
सिंगरौली पुलिस ने प्रदेश शासन द्वारा नशे के विरुद्ध छेड़े ग‌ए अभियान के अंतर्गत कार्रवाइयों की झड़ी लगा दी है। नशे के अवैध कारोबारियों के धरपकड़ अभियान के तहत माड़ा पुलिस ने बीते 2 दिनों में लगभग 2 दर्जन से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में माड़ा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी कर्मपाल यादव को पकड़ा है। पुलिस को उसके पास से 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे वह बेचने के फिराक में था। वहीं अवैध शराब बिक्री करने एवं ढाबे के आड़ में मदिरा परोसने वालों पर नकेल कसते हुए 22 लोगों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मोटर व्हीकल एक्ट में भी कार्रवाई करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति पर भी कार्रवाई की है।

ढाबा पर छापा

नशे के विरुद्ध कार्यवाही के साथ पुलिस का जन जागरण अभियान भी जारी है। माडा पुलिस ने कोयलखूथ, माड़ा बाजार स्थित एक विद्यालय में जाकर लोगों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया एवं वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्य रूप से पहनने और स्वयं की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।

वहीं विद्यालय परिसर के 100 गज के भीतर गुटखा, सिगरेट जैसे नशे के सामान बेचने वाले 5 व्यक्तियों पर कोटपा अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस का अभियान अनवरत जारी रहेगा। बीते दो दिनों में पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए करीब 10 जगहों पर छापेमारी की है।

Rohit Gupta

A journalist, writer, thinker, poet and social worker.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button