स्कूल बस में चढ़े चौकी इंचार्ज
फिर जो हुआ उससे बच्चे हो गए हैरान
सिंगरौली (मध्य प्रदेश)।
बुधवार को बच्चों से भरी स्कूल बस के जयंत पहुंचते ही उसमें जयन्त पुलिस के इंचार्ज जीतेन्द्र सिंह भदौरिया चढ़ गये। अचानक ऐसा होने से बस चालक व बच्चे हतप्रभ हो गए एवं अज्ञात चिंता की परछाई उनके मुख मंडल पर छाने लगी। हुआ कुछ यूं था कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ किये गए यातायात सुरक्षा अभियान को अपना योगदान देने के उद्देश्य से चौकी प्रभारी भदौरिया ने एक नई पहल कर डाली। चौकी प्रभारी जीतेंद्र सिंह भदौरिया एक दायित्ववान अभिभावक की तरह बस पर चढ़ गए और उसमें सवार बच्चों से यातायात सुरक्षा के बारे में सवाल पूछते हुए उन्हें जागरुक करने लगे।
कई बच्चों को बस के इमरजेंसी द्वार की भी जानकारी नहीं थी। इस दौरान उन्होंने बस चालक व संचालक को भी सुरक्षा के नियमों का पालन करने संबंधी चेतावनी दी।
यह वीडियो क्षेत्र में वायरल हो रहा है और लोग श्री भदौरिया के संवेदनशील पहल की सराहना कर रहे हैं।