ऑनलाइन वित्तीय फ्रॉड को लेकर रिर्जव बैंक चलाएगा अभियान
ऑन लाईन व डिजिटल लेने देने में धोखाधड़ी से बचाव के लिये RBI द्वारा वित्तिय साक्षरता समावेशन कार्यक्रम नवम्बर में

ऑनलाइन डिजिटल वित्तीय लेनदेन में दिनों दिन बढ़ रही धोखाधड़ी की घटनाओं के आलोक में भारतीय रिजर्व बैंक संजीदा हो गया है। #RBI देश भर में सभी बैंकों से जुड़े उपभोक्ताओं को वित्तीय संदर्भों में जागरुक करने के लिये विशेष अभियान चलाने की तैयारी में है। यह अभियान आगामी नवंबर माह में शहरी व ग्रामीण सभी बैंक शाखाओं के माध्यम से चलाया जाएगा।
यूनियन बैंक मोरवा ब्रांच में पदस्थ, एलडीएम नितिन पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाईन एवं डिजिटल लेनेदेन के फ्रॉड के कारण आमजन कई बार अपनी गाढ़ी कमाई गवां बैठते हैं। ऑनलाईन एवं डिजिटल लेनदेन के दौरान फ्रॉड से बचने के गुर सिखाने के लिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 1 नवम्बर से कैम्प आयोजित किये जायेंगे। रिर्जव बैक की ओर से ‘मैं भी जागरुक’ वित्तीय साक्षरता समावेशन कार्यक्रम किया जायेगा।
श्री पटेल ने बताया कि इसके अंतर्गत जिला व ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के अलावा प्रत्येक बैंक शाखा को एक वित्तीय साक्षरता कैम्प का आयोजन करना होगा। उन्होंनेे बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को वित्तीय प्रयोजन के लिए साक्षर कर उन्हें जागरुक करना है। शिविर के माध्यम से बैंकों की एकीकृत लोकपाल योजना की जानकारी देने के साथ ही उसमें शिकायत करने का तरीका और संबधित पदाधिकारी का संपर्क नम्बर आदि भी उपलब्ध कराया जायेगा। आरबीआई के निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक बैंक को अपनी शाखा के आसपास कैम्प लगाना होगा। इस अभियान में विभिन्न समुदाय, स्व सहायता समूहों की महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक, किसान, स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों को जागरुक किया जायेगा।