जंगल में अज्ञात शव मिलने से सनसनी
झुलसा पाया गया शव का चेहरा, मोरवा पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ

♥singraulitimes.com♥
मध्य प्रदेश, सिंगरौली।
मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहवां के समीप जंगल में एक अज्ञात युवक का अर्ध नग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। गुरुवार को सुबह ग्रामीणों द्वारा मोरवा पुलिस को घटना की सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी, निरीक्षक यूपी सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार अज्ञात व्यक्ति की हत्या 1 से 2 दिन पूर्व की गई होगी। इसकी सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मिल सकेगी। हत्यारों द्वारा व्यक्ति को मारकर उसके चेहरे को बुरी तरह जला दिया गया है। मृतक करीब 25 साल का युवक बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस हत्या के विवेचना में जुट गई है।