शाजापुरः बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, चार की मौत, तीन घायल

मुख्यमंत्री शिवराज ने हादसे पर व्यक्त किया दुख

शाजापुर । जिले के अकोदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पलसावद-बोलाई रोड पर शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

अकोदिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हादसा शुक्रवार को तड़के करीब 3.00 बजे हुआ। तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो कार बिजली के खंभे से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार 30 वर्षीय पवन पुत्र भगवत हाड़ा, 30 वर्षीय बबलू पुत्र कांटे बाबू दोनों निवासी ग्राम पंपापुर गुलाना, 38 वर्षीय गजेन्द्र सिंह पुत्र कुंजी सिंह ठाकुर निवासी शुलाजपुर और 50 वर्षीय दौलत सिंह पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम फुलेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद के शुजालपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया है कि मध्य प्रदेश के शाजापुर में सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं घायलों के सकुशल होने तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।(हि.स.)

Rohit Gupta

A journalist, writer, thinker, poet and social worker.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button