सिंगरौली पुलिस ने हेलमेट अभियान के तहत अब तक वसूला 8 लाख
3000 से अधिक के कटे चालान, कार्रवाई जारी

♥singraulitimes.com♥
मध्य प्रदेश, सिंगरौली।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रारंभ किये गए हेलमेट अभियान को सिंगरौली पुलिस ने अत्यंत गंभीरता से लिया है।#हेलमेट_अभियान के तहत की गई चालानी कार्यवाही के विषय में पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि अब तक चालानी कार्रवाई का आंकड़ा 3000 के पार पहुँच गया है। काटे गए चालानों से लगभग रु. 8 लाख संमन शुल्क वसूला जा चुका है।