अखिल भारतीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट के लिए सरस्वती विंध्यनगर के छात्र 5 खिलाड़ियों का हुआ चयन

singraulitimes.com

मध्य प्रदेश, सिंगरौली

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विन्ध्यनगर के 5 भैया बहन क्षेत्रीय टूर्नामेंट में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर अखिल भारतीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट के लिए चुने गये हैं। इस उपलब्धि से सिंगरौली जिला गौरवान्वित अनुभव कर रहा है।

आज बुधवार को, प्रार्थना सभागार में विद्यालय प्रबन्धकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह एवं प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे ने क्षेत्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता, जो गत 31 अक्टूबर 2022 तक सतना में आयोजित थी, उसके विजेता खिलाड़िओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

उपलब्धि व चयनित खिलाड़ी

क्षेत्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता में विद्यालय को 13 गोल्ड, 5 सिल्वर, 1 कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। आगामी 19 से 23 नवम्बर 2022 तक कुरुक्षेत्र हरियाणा में होने वाली अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय के पाँचों चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। चयनित खिलाड़िओं में भैया आशीष कुमार -अन्डर 17- 400 मीटर, आशीष गुप्ता-अन्डर 14- 100 मीटर, योगेश कुमार-अन्डर 17- हैमर थ्रो, रेहान खान-अन्डर 19- 400 मी, बाधा दौड़, बहन खुशी दुबे-अन्डर 19- 400 मी. बाधा दौड़ के लिए अखिल भारतीय टूर्नामेंट में सम्मिलित होंगे।

विद्यालय प्रबन्धकारिणी समिति के व्यवस्थापक उमेश कुमार एवं व्याख्याता मनेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने विजेता टीम को बधाई दी।अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी भैया-बहनों, क्रीड़ा शिक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह व घनश्याम शर्मा को पदाधिकारियों के साथ ही विद्वत् परिषद सिंगरौली के अध्यक्ष प्रोफेसर विंध्यवासिनी प्रसाद पाण्डेय एवं सचिव, पत्रकार रोहित गुप्त ने भावी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दीं हैं।

Rohit Gupta

A journalist, writer, thinker, poet and social worker.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button