कार व ऑटो दुघटना के मृतक परिजनों को शीघ्र मिलेगी आर्थिक सहायता राशिः एसडीएम माड़ा
कोयलखूथ में गत सप्ताह हुई दुर्घटना में दो हुए थे काल कवलित

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। सिंगरौली जिले के माड़ा उप खण्ड में कार व ऑटो के बीच हुई भीषण दुर्घटना के दोनों मृतकों के परिजनों को शासकीय अनुदान राशि शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी। एसडीएम माड़ा सम्पदा सर्राफ ने बताया कि विगत दिवस कोयलखूथ में कार व ऑटो के बीच हुई सड़क दुर्घटना में मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों एवं दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को शीघ्र ही अनुदान राशि प्रदान की जायेगी।
संबल योजना में एक था पंजीकृत, परिजनों को मिलेगी शीघ्र सहायता
उन्होंने बताया कि मृतक शैलेष कुमार साह पिता गया लाल साह का संबल कार्ड में पंजीकरण होने के फलस्वरूप इनके परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जायेगी। वहीं मृतक रमेश सिंह पिता सजीवन सिंह का संबल रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण उनका प्रकरण तैयार कर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से उनके परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित कर दिया गया है।
उन्होंने जानकारी दी कि इसके अतिरिक्त मृतकों एवं घायलों के परिजनों को राजस्व विभाग द्वारा आर.बी.सी. (6) (4) के अतंर्गत सड़क दुर्घटना का मुआवजा दिया जायेगा तथा दोनों मृतकों के परिजनों को अन्त्येष्टि सहायता राशि पंचायत द्वारा तत्काल प्रदान की गई है।