उज्जैन महाकाल लोक के पीएम मोदी द्वारा विश्वार्पण कार्यक्रम से जुड़े सिंगरौली के हजारों लोग
मंदिरों में भजन कीर्तन व दीप प्रज्वलन कर सामूहिक रूप से देखा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

सिंगरौली। उज्जैन के महाकाल महालोक प्रांगण के प्रथम चरण का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्वार्पण कार्यक्रम से सिंगरौली जिले के हजारों दलगत व आस्थावान लोग जुड़े। मंगलवार को जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित प्रमुख शिव मंदिरों में पीएम के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया। इस अवसर पर जिले भर में दीपोत्सव के साथ मंदिरों में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा देवों के देव महादेव के उज्जयिनी स्थित महाकाल परिसर के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण योजना के प्रथम चरण में भगवान शिव की लीला के प्रसंगों को वर्णित करते भित्त चित्र, संस्कृत के श्लोकों आदि के साथ ही त्रिद्वार, नवग्रह, कमल ताल, सप्तऋषि मंडल व अन्य परिसरों के दिव्य एवं भव्य रूप और साज सज्जा को देख लोग चमत्कृत हो गए।
विधायक बैस सहित सैकड़ों की रही उपस्थिति
सिंगरौली बस स्टैंड के समीप स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।