कोयला खदान में विस्फोट से 41 खनिकों की दर्दनाक मौत
दस गंभीर घायलों का अस्पताल में चल रहा उपचार

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022 को घटित यह दुर्घटना खनन उद्योग की बड़ी घटनाओं में से एक है.
टर्की के उत्तरी बार्टिन प्रांत में कोयले की एक खान में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। टर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि विस्फोट के समय खान में काम कर रहे एक सौ दस लोगों में से 58 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
यह विस्फोट शुक्रवार को हुआ था। श्री सोयलू ने यह भी बताया कि एक खनिक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि दस का इलाज चल रहा है। ऊर्जा मंत्री फातेह डोनमेज़ ने कहा है कि खान में लगी आग पर लगभग नियंत्रण कर लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया है कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
ज्ञात हो कि टर्की में सबसे भीषण खदान दुर्घटना 2014 में हुई थी जब सोमा शहर में एक कोयला खदान में आग लगने से कुल 301 लोगों की मौत हो गयी थी।