शव वाहन दुर्घटना में चालक की दर्दनाक मौत
राजासरई हरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रॉमा सेंटर सिंगरौली का शव वाहन

♥singraulitimes.com♥
मध्य प्रदेश, सिंगरौली।
सोमवार को तड़के लगभग 4 बजे जिला चिकित्सालय सह ट्रॉमा सेंटर के शव वाहन की हुई दुर्घटना में उसके चालक मुरारी की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना तब हुई जब चालक मुरारी जिला चिकित्सालय सह ट्रॉमा सेंटर से एक शव को देवसर पहुंचाकर वापस लौट रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह जब राजासरई हरैया के क्षेत्र में था तभी उसे झपकी आ गई होगी जिससे वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं रहा और यह दु:खुद घटना हो गयी।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम हेतु उसे जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया है। दुर्घटना के कारणों की विवेचना की जा रही है।