कोयला लोड वाहन से हुई सीधी टक्कर में दो बाइक सवार मृत, दो अन्य गंभीर
सिंगरौली के खुटार चौकी क्षेत्र के हुई दुर्घटना

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। कोतवाली थाना क्षेत्र की खुटार पुलिस चौकी के अंतर्गत मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार को सायं 7 बजे की बताई जा रही है।
भीषण थी दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एस्सार प्लांट के लिए सिंगरौली से कोयला लेकर तेज गति से चलाया जा रहा भारी वाहन खुटार चौकी क्षेत्र से गुजर रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए। दुर्घटना भीषण थी जिसमें बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवारों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। भारी कोयला वाहन की जद में आए दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
एसडीएम माड़ा व पुलिस दल मौके पर पहुंचा
दुर्घटना के बाद मौके पर एसडीएम माड़ा व कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वाहन को कब्जे में लेकर विवेचना प्रारंभ कर दी है। फिलहाल मृतकों एवं घायलों के विषय में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है।