तेजबली हत्याकांड प्रकरण में विंध्यनगर पुलिस ने उसकी पत्नी को किया गिरफ्तार
प्रताड़ना झेल रही महिला ने कर दी पति की हत्या: पुलिस
सिंगरौली (मध्य प्रदेश)।
बीते शुक्र व शनिवार की मध्य रात्रि जिले के नगरीय क्षेत्र के विंध्यनगर थानांतर्गत नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 2 में 35 वर्षीय युवक की उसके ही घर में की गई संदिग्ध हत्या प्रकरण से पुलिस ने पर्दा हटाने का दावा किया है। इस मामले में विंध्यनगर पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक युवक की पत्नी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 08 अक्तूबर को थाना विन्ध्यनगर में सूचना प्राप्त हुई कि नवजीवन विहार सेक्टर नं. 2 में तेजबली कोल नामक व्यक्ति अपने घर में बिस्तर पर मृत पड़ा है। उक्त सूचना पर विन्ध्यनगर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और वहाँ गहन निरीक्षण कर घटना से संबंधित साक्ष्य संकलन का कार्य किया।
बताया गया कि मृतक तेजबली कोल, उम्र 35 वर्ष के गले पर धारदार हथियार से चोट पहुंचाने के निशान थे। फलत: हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई तथा घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए समुचित मार्गदर्शन प्राप्त किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को समझते हुए विंध्यनगर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी को प्रकरण के अन्वेषण हेतु विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया गया। घटना स्थल पर एफएसएल व फिंगर प्रिंट टीम के विशेषज्ञ भी लगाये गये। मौके पर पहुंची टीम ने मृतक तेजबली के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बैढ़न भेजा।
मदिरा पान कर आये दिन पत्नी को प्रताड़ित करता था तेजबली
पुलिस का कहना है कि, विवेचना के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक तेजबली कोल शराब पीने का आदी था तथा निकम्मा था। घर का खर्च उसके दिवंगत पिता के पेंशन से ही चलता था और उसमें से भी वह शराब पी लेता था। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था जिसके कारण शराब के नशे में आए दिन झगड़ा और दुर्व्यवहार किया करता था। बताया गया कि गृहस्थी के बोझ और पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी पत्नी शालिनी कोल उम्र 30 वर्ष ने दिनांक 07 व 08.10.2022 की मध्य रात्रि जब तेजबली अपने बिस्तर पर सो गया तब धारदार हथियार बका से उसके गले पर चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 453/2022 धारा 302, 201 भादवि का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस विवेचक दल
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी विंध्यनगर शंखधर द्विवेदी के नेतृत्व में उ नि शिवकुमार दुबे, उ नि अभिषेक पाण्डेय, उ नि सरोज शुक्ला, सउनि नृपेन्द्र सिंह, उमेश द्विवेदी, सुनील दुबे, प्र आर. नितिन, बृजेश सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, महिला प्र.आर. आरती सतनामी, प्र.आर. बलीराम, आर. प्रकाश डोडवे, आर. समीर धुर्वे, आर. प्रताप कुमार, आर. जितेन्द्र सिंह, राकेश यादव विवेचना दल में शामिल रहे।