WCL ने कॉर्पोरेट अवार्डस की क‌ई श्रेणियों में बनाया स्थान

विभिन्न श्रेणियों में द्वितीय पुरस्कार से हुई सम्मानित

♥singraulitimes.com♥

कोल इंडिया लिमिटेड के कोलकाता स्थित प्रधान कार्यालय पर आयोजित महारत्न संस्थान के 48वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को पर्यावरण प्रबंधन, सीएसआर, अधिकतम विक्रय, अधिकतम क्षमता उपयोग (Corporate Award on Environment/ Environment Managment Award, Corporate Award on CSR, Corporate Award on Highest Increase in Net Sales, Corporate Award on Highest Departmental Capacity Utilization (OC Projects) इन सभी श्रेणियों में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

व्यक्तिगत श्रेणी में नागपुर क्षेत्र के जी.पी. सिंह को बहादुरी का पुरस्कार (Bravery Award), वणी नार्थ क्षेत्र के महाप्रबंधक सुनील कुमार को बेस्ट जीएम (वर्तमान में नागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक), मुख्यालय के GM (CMC) ए.पी. सिंह को सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष (Best HoD) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उक्त पुरस्कार कोलकाता में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी, चेयरमैन सीआईएल प्रमोद अग्रवाल एवं कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन एस. नरसिंह राव के हाथों सीएमडी मनोज कुमार एवं संबंधी विजेताओं ने ग्रहण किये। CMD मनोज कुमार ने इन उपलब्धियों का श्रेय पूरी टीम को दिया और उन्हें बधाई दी। कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेकोलि को मिले इन 7 अवार्ड्स से टीम वेकोलि में जश्न का माहौल है।

Rohit Gupta

A journalist, writer, thinker, poet and social worker.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button