सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
रविवार की देर रात्रि घटना होने का कयास, गोरबी चौकी क्षेत्र में हुआ हादसा

♥singraulitimes.com♥
मध्यप्रदेश, सिंगरौली।
सोमवार की सुबह गोरबी पुलिस को सूचना मिली की ग्राम बिरकुनिया में सड़क के किनारे एक बिना नंबर की टीवीएस मोटर साइकिल का सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा पड़ा है। सूचना मिलने के बाद गोरबी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शीतला यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँची तो पाया कि उक्त मोटरसाइकिल सवार आई चोटों के कारण मृत पड़ा है। व्यक्ति की पहचान मोतीलाल सिंह गोड़ पिता लक्ष्मण सिंह गोड़ निवासी ग्राम पिड़रिया के तौर पर हुई है।
पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्रमांक 1/22 धारा 174 जा फौ कायम कर विवेचना में लिया है। दुर्घटना के सही समय का पता नहीं चल सका है, परंतु कयास लगाया जा रहा है कि यह घटना बीते रविवार के देर रात की हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।